For the best experience use Mini app app on your smartphone
अमेरिका की हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के पास कथित तौर पर 2024 में लगभग $53.2 बिलियन (करीब ₹4.56 लाख करोड़) का एंडोमेंट फंड मौजूद था जो दुनिया में किसी भी यूनिवर्सिटी का सर्वाधिक फंड माना जाता है। रिपोर्ट के अनुसार, यह रकम दुनिया के कम-से-कम 100 देशों जैसे कि आइसलैंड, ट्यूनिशिया और बहरीन की कुल जीडीपी से भी ज़्यादा है।
short by प्रियंका तिवारी / 11:11 pm on 15 Apr
For the best experience use inshorts app on your smartphone