पोरबंदर (गुजरात) में बीते दिनों हेलीकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए कैप्टन सुधीर यादव का पार्थिव शरीर मंगलवार को कानपुर (उत्तर प्रदेश) लाया गया। इस दौरान सुधीर की पत्नी व जज आवृत्ति ने उनके पार्थिव शरीर के पास पत्र रखकर रोते हुए कहा, "इसे ज़रूर पढ़ लेना...सुधीर हमें तुम पर गर्व है।" उनके पार्थिव शरीर का बुधवार को अंतिम संस्कार होगा।
short by
खुशी /
07:44 pm on
07 Jan