जापान के पूर्व प्रधानमंत्री युकियो हातोयामा ने एक इंटरव्यू में कहा है, "हमें ऐसा जापान बनाना चाहिए जहां अमेरिकी सैन्य बेस की मौजूदगी ना हो।" उन्होंने कहा कि जापान में मौजूद अमेरिकी सैन्य बेस को निशाना बनाया जा सकता है जो उसकी संप्रभुता को कमज़ोर करेगा। उन्होंने आगे कहा, "मुझे नहीं लगता कि जापान को 'नाटो' में शामिल होना चाहिए।"
short by
रुखसार अंजुम /
01:23 pm on
01 Jul