For the best experience use Mini app app on your smartphone
अमेरिकी खुफिया एजेंसियों की एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका के लिए मिलिट्री और साइबर के नज़रिए से चीन सबसे बड़ा खतरा है। रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के पास पारंपरिक हथियारों से अमेरिका पर हमला करने, साइबर हमलों के ज़रिए अमेरिकी बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचाने और 2030 तक अमेरिका को एआई पावर के रूप में पीछे छोड़ने की क्षमता है।
short by मनीष झा / 10:55 pm on 25 Mar
For the best experience use inshorts app on your smartphone