हमास ने संघर्ष विराम के तहत शनिवार को 6 इज़रायली बंधकों में से 2 बंधकों को रिहा कर दिया जिनकी पहचान एवेरा मेंगिस्टू और तल शोहम के रूप में हुई है। हमास ने शनिवार को 6-बंधकों को रिहा करने की बात कही थी। वहीं, हमास ने सीज़फायर के पहले चरण में 33 बंधकों को रिहा करने का वादा किया था।
short by
प्रियंका वर्मा /
05:01 pm on
22 Feb