अलीगढ़ (यूपी) में होने वाली सास के साथ भागने वाले राहुल के पिता ने अपने बेटे को संपत्ति से बेदखल कर दिया है। उन्होंने बताया कि सास के साथ बेटे के भागने से पूरे परिवार की बदनामी हो रही है और अब उससे रिश्ता रखने का कोई मतलब नहीं है। बकौल पिता, राहुल नकदी और आभूषण लेकर गया है।
short by
शुभम गुप्ता /
08:59 am on
16 Apr