सोशल मीडिया की मदद से बोकारो (झारखंड) की एक महिला व उसका बेटा बिछड़ने के करीब 18-साल बाद परिवार से मिले हैं। बकौल रिपोर्ट्स, मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला व उसका बेटा दिल्ली में परिवार संग बिछड़ने के बाद भटकते हुए हरिद्वार (उत्तराखंड) पहुंच गए थे। एक समाजसेवी ने महिला व उसके बेटे का वीडियो फेसबुक-यूट्यूब पर शेयर किया था।
short by
खुशी /
03:44 pm on
07 Jan