अपोलो अस्पताल के संस्थापक प्रताप चंद्र रेड्डी कभी मात्र ₹1 फीस लेकर मरीज़ों का इलाज करते थे। बकौल रिपोर्ट्स, आंध्र प्रदेश निवासी रेड्डी ने अपने परिवार की ₹3 करोड़ की ज़मीन गिरवी रखकर 1983 में चेन्नई में पहला अपोलो अस्पताल खोला था। वर्तमान में देशभर में इसके 73+ अस्पताल हैं और इसका वैल्यूएशन ₹1 लाख करोड़ से भी अधिक है।
short by
खुशी /
01:41 pm on
29 Apr