म्यांमार में तख्तापलट के ज़रिए सत्ता हासिल करने वाली सेना ने गुरुवार को 4-वर्ष से देश में लागू आपातकाल को हटा दिया। कमांडर-इन-चीफ और सैन्य जुंटा (सैन्य शासन) नेता मिन आंग ह्लाइंग ने 30-सदस्यीय संघीय सरकार के गठन की घोषणा की और अपने सहयोगी न्यो साव को प्रधानमंत्री नियुक्त किया। म्यांमार में आखिरी बार आम चुनाव 2020 में हुए थे।
short by
मनीष झा /
04:37 pm on
31 Jul